Happy New Year 2021 : न्यू ईयर का मतलब दोस्तों के साथ पार्टी और मौज-मस्ती नाचने गाने वाला मौसम। अब से कुछ देर बाद नए साल की शुरुआत होने वाली है। नए साल के आगमन की खुशी में लोग जमकर मस्ती नाचना-गाना और पार्टी करते हैं। तो कोई पिछले साल में जो कुछ खोया और पाया उसे सहयोग करने वालों और अपने चाहने वालों के लिए धन्यवाद व्यक्त करेंगे और पूरे साल साथ देने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं।
नए साल के ठीक एक दिन पहले 31 दिसम्बर को (New Year Eve) के नाम से जाना जाता है उस रात को पूरी दुनिया खुशियों में डूब जाती है। आप और आपके चाहने वालो और दोस्त इस नए साल की इस मस्ती में डूबें इससे पहले हम एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दें।
अटूट भरोसे वाली दोस्ती निभाने के लिए उन्हें धन्यवाद और शुभकामनाये दे। न्यू ईयर 2021 मे इन विशेष शुभकामना संदेशों को थोडा आकर्षक बनाने के लिए हम यहां कुछ न्यू ईयर मैसेज और फोटो ले कर लाए हैं जिन्हें आप कॉपी या डाउनलोड करके अपने प्यारे दोस्तों को शेयर कर सकते हैं-
Happy New Year 2021 Wishes Image
नया सवेरा एक नई किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2021 मुबारक हो
ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ
इस नए साल खुशियों की बरसातें होंप्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें होंरंजिशे नफरतें मिट जाएं सदा के लिएसभी के दिलों में ऐसी चाहतें होंHappy New Year 2021
Happy New Year 2021 Images Download
भुला दो बीता हुआ कल
दिल में बसाओ ये आने वाला कल
दिल से मेरी यही है कामना
आपके लिए खुशियां लेकर आए
नए साल का हर नया पल
Happy New Year 2021
चांद को हो चांदनी मुबारक,आसमां को हों सितारे मुबारकऔर हमारी तरफ से आप सब कोनया साल 2021 मुबारक
अगर DOSTI एक गुनाह तो उसे होने मत देना,अगर DOSTI KHUDA है तो उसे खोने मत देना
अगर की है किसी से DOSTI,
तो उस DOST को खफा न होने देना
Happy New Year 2021
नमस्कार मित्रों जैसा कि आपको पता है कि नया साल आने वाला है तो इस नए साल की शुभ अवसर पर अपने दोस्तों को दीजिए ढेर सारी शुभकामनाएं। वो भी कुछ चटपटे और नटखट शायरी के साथ। तो चलिए शुरू करते हैं।
नेकलेस में हीरे हैं जड़े-जड़ेटमाटर है सारे सड़े-सड़े ।नया साल मुबारक हो यारोंतुमको रजाई में बस पड़े पड़े
किताबे तो पढ़ती हो
कभी लव लेटर भी पढ़ा करो
किताबें तो पढ़ती हो
कभी लव लेटर भी पढ़ा करो।
नया साल है जानम कभी
हमारे साथ भी मनाया करो।
धूप में जाते हैं यूं । चश्मा लगाकरनया साल मनाते हैं यार यूं हमें बुलाकर।
सावन का महीना है।
बरसात को तो आना है।
नया साल आया है तो
गर्लफ्रैंड को तो बुलाना है।
Happy New Year 2021 Photo
उंगली में अंगूठी है। अंगूठी में नगीनाउंगली में अंगूठी है। अंगूठी में नगीनाअपनी गर्ल फ्रेंड को गिफ्ट जरूर देना यारों।नहीं तो कहेगी तुम्हें वो कमीना।