हैप्पी न्यू ईयर 2021: आज के दिन लोग गीत गाते हैं, नृत्य करते हैं, विभिन्न खेल खेलते हैं, पार्टियों में जाते हैं, आज के दिन फिल्म देखने जाते हैं। शहरों को छोड़कर गांव में भी लोग पिकनिक मनाने जाते हैं। हैप्पी न्यू ईयर 2020 से एक दिन पहले 31 दिसंबर की शाम 12 बजे, लोगों जश्न मानते है और पटाखे ज़लाते है , ऐसे ख़ुशी के माहौल में आप उन लोगों को एक संदेश भेजेंगे जिन्हें आप प्यार करते हैं।
चाहे वो कैसा भी दोस्त हो आपके मेसेज को पढने के बाद। खुश हो जायेगा । इस तरह, हैप्पी न्यू ईयर 2021 ग्रीटिंग्स, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर , इन्स्टाग्राम पे हम अपने दोस्तों को संदेश भेजते हैं, परिवार के सदस्य जो हमसे दूर है उन्हें भी संदेश भेजकर नये साल की बधाई देना नहीं भूलते है।
हमने आप लोगो के लिए ऐसा ही संदेश लेकर आयें है जिसे आप इस नए साल के अवसर पर भेज सकते हैं, तो घर वालों से पहले आप करें उन्हें व्हाट्स ऐप कुछ ऐसा मैसेज जिसे पढ़ के हो जाए वह ख़ुश।
Happy New Year 2021 Wishes
ये फूल ये खुशबू ये बहार !तुमको मिले ये सब उपहार !!आसमा के चाँद और सितारे !इन सब से तुम करो सृंगार !!तुम खुश रहों आवाद रहों..खुशियों का हो ऐसी फुहार !हमारी ऐसी दुआ हैं हजार !!दामन तुम्हारा छोटा पर जाए !जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार !!
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!नाम है मेरा एस सम एस,आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँनव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 2021
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,चमको तुम जैसे फागुन का महिना,
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में, यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!
एक – खूबसूरती!
एक – ताजगी!
एक – सपना!
एक – सच्चाई!
एक – कल्पना!
एक – अहसास!
एक – आस्था!
एक – विश्वास!
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
सबके दिलो में हो सबके लिये प्यार,आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,इस उमीद के साथ आओ भूल के सारे गुम,न्यू इयर 2021 को हम सब करे वैलकम!