![]() |
Deepawali 2019 में पूजा का Shubh Muhurat क्या है ? |
Deepawali 2019 में पूजा का Shubh Muhurat क्या है ?
हमारे पुरे Bharatvarsh में दीपावली का त्योहार बहुत ही खूबसूरती के साथ मनाया जाता है यहाँ तक की विदेशो में भी इस पर्व को मानाने से पीछे नहीं हटते दीपावली में बाज़ार की रोनक कई गुना बढ़ जाती है Diwali festival में माँ Lakshmi के आगमन का प्रमुख दिन माना जाता है ऐसे में लोग अपने घर की Saaf- Safai भी करते है और सजाते है Maa Lakshmi के आगमन की तैयारी अनेक प्रकार से की जाती है।
इस दिन लोग अपने घर , दुकान ,दफ्तरों को दीपक जलाकर सजाते है । लोग दिवाली के दिन पैसो, बहीखातो की पूजा विधि विधान से करते है ताकि माता लक्ष्मी सदेव उनके कार्यो में बढ़ोतरी प्रदान करे ऐसे में पूजा का Muhoort क्या है और किस तारीख में मनाई जाये Dipawali 2019 तो आइये जानते है ।
दीपावली के दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा विधि विधान से की जाती है ऐसे में जो भक्त सच्चे दिल से माता लक्ष्मी और गणेश को पूज लिया है तो उसकी सभी मनोकामना पूरी हो जाती है, खास कर दीपावली की पूजा अगर मुहूर्त के अनुसार की जाये तो इसका फल सबसे उत्तम और सबसे खास होता है तो चलिए Muhoort ,तारीख और Diwali 2019 kab hai यह भी Jaan लेते है ।
Diwali 2019 Date in India:
दीपावली 2019 में इस बार 27 अक्टूबर दिन रविवार को मनाई जाएगी और पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 7: 15 से रात 8:36 मिनट तक रहेगा ऐसे में मुहूर्त के अनुसार ही Puja पाठ करे तभी फल की Praapti होगी ।
आइये हम भी Diwali Festival खूब धूम -धाम के साथ मनाये और अपने दोस्तों और परिजनों को Diwali के Message और Wishes भेज कर खुशिया बांटे !!!!