जब भी हम लोग कभी अपने ब्लॉग में कोई आर्टिकल लिखते है या फिर पोस्ट लिखते है तो हो सकता है की आपने आने वाले समय में उसे डिलीट कर दिया हो या फिर आपके किसी पोस्ट पर किसी ने अपना कमेंट में अपना यूआरएल दे दिया हो या फिर आपने किसी दुसरे किसी का लिंक अपने पोस्ट में दिया हो जिसे क्लिक करके उस वेबसाइट में जाये या फिर आप अपने ही किसी पोस्ट का यूआरएल अपने पोस्ट में दिया हो ? इन सभी कारणों से आने वाले समय में किसी भी कारण से वो वेबसाइट या लिंक जो आपने दिया है बंद हो जाती है तो उसे ही हम ब्रोकन लिंक कहते है।
अगर आपने अपने वेबसाइट से उसे रिमूव या डिलीट नहीं किया तो गूगल की नज़र में आपकी वेबसाइट नेगेटिव वेबसाइट के रूप में आ जाती है और वेबसाइट रैंक नहीं कर पाती है आप अच्छा आर्टिकल भी लिखते है और उसका SEO भी करते है अगर आप ब्रोकन लिंक पर ध्यान नहीं दिया तो इसका नुकसान आपको होगा।
The Main Cause/Reason of Broken Link:
ब्रोकन लिंक बनने का मुख्य कारण ?
- डिलीट पोस्ट का यूआरएल
- इन्वेलिड यूआरएल लिंक
- वेबसाइट का बंद हो जाना
- पोस्ट का यूआरएल चेंज या मॉडिफाइड करना
- कमेंट सेक्शन में इन्वेलिड यूआरएल का होना
ऐसे सभी कारणों से किसी भी वेबसाइट में ब्रोकन लिंक बन जाता है और इसे हम नहीं हटाते है तो ये ऐसे ही साईट पर पड़ा रहता है और जब कोई भी यूजर आपके वेबसाइट या पोस्ट पर आकर उस लिंक पर क्लिक करता है तो उसे 404 Not Found का मेसेज दिखाई पड़ता है।
यदि वेबसाइट पर बहुत सारे आर्टिकल है और ब्रोकन लिंक किस आर्टिकल पर है ये ढूंड कर निकलना बड़ा ही मेहनत का काम है और इसमें समय भी अधिक लगेगा तो फिर इसे कैसे Fix कर सकते है आएये जानते है।
How to fix a broken link to a website?
किसी वेबसाइट का ब्रोकन लिंक कैसे ठीक करें?
आपको सबसे पहले गूगल में जाकर लिखना है " Free Broken Link Checker" इसके पहले लिंक पर करना है क्लिक इसके बाद ये वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
यहाँ अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालें और फाइंड ब्रोकन लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद एक और पेज ओपन होगा ....
इसके बाद एक सिक्यूरिटी कोड डालना है ये कोड हमेशा बदलता रहता है जो भी कोड है वहां जनरेटे हो वो वहां पर लिखे और उसके बाद यहाँ नीचे में दो ऑप्शन और दिया गया है इनमे से किसी को भी सेलेक्ट कर के आप फाइंड ब्रोकन लिंक नाउ पर क्लिक कर सकते है, अगर आप एक ही बार में पूरी की पूरी वेबसाइट की डेड लिंक देखना चाहते है तो दूसरा वाला जो लिंक है उस पर क्लिक करे इसके बाद ये प्रोसेस में लग जायेगा जिसमे कुछ समय लगेगा।
प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आपको ये ब्रोकन लिंक की पूरी लिस्ट आपको दिखा देगा की किस जगह पर आपका ब्रोकन लिंक है।
अब आपको यहाँ छोटा सा url लिखा हुआ दिख रहा होगा आप उस पे क्लिक करे और ये redirect करके उस पेज पर ले जायेगा जिस पेज पर ब्रोकन लिंक है।
यहाँ उस पेज या उस पोस्ट पर जहाँ भी आपने लिंक दिया है उसे चेक करना है की जो ये डेड लिंक का लिस्ट है आपने किस टेक्स्ट , वर्ड पर लगाया है या यूआरएल दिया है उस लिंक पर माउस क्लिक करके उसे चेंज, रिमूव या डिलीट कर दे और अपने पोस्ट को अपडेट कर दे ।
ठीक इसी तरह आपके जितने भी ब्रोकन लिंक आपके लिस्ट में दिख रहे होंगे उनको बारी -बारी से आपको फिक्स करना है और पोस्ट को अपडेट कर देना है इस तरह जब आपको पूरा लिस्ट कम्पलीट हो जायेगा तो एक बार फिर से अपने वेबसाइट का यूआरएल ब्रोकन लिंक चेकर में डाल कर चेक करे कही कोई और ब्रोकन लिंक वेबसाइट में छुट तो नहीं गया है।
सारा कुछ प्रोसेस करने के बाद जब आप अपने वेबसाइट को चेक करेंगे तो आपको एक भी ब्रोकन लिंक का एक भी यूआरएल नहीं दिखयी पड़ता है तो समझ जाएये की अब आपका वेबसाइट पूरी तरह से ब्रोकन लिंक फ्री हो गया है।
इस तरह से आप अपने ब्रोकन लिंक को चेक कर सकते है शायद ये एक ऐसा कारण हो की जिसमे आपने अच्छा पोस्ट लिखा और अच्छे से SEO भी किया पर वेबसाइट गूगल में रैंक नहीं कर रही हो तो एक बार आप ब्रोकन लिंक को चेक जरुर करे हो सकता है की ऐसा करने के बाद आपका पोस्ट रैंक करने लगे।
Tag: how to fix broken links seo, how to fix broken links in blogger, how to find and fix broken links in wordpress, broken links, how to fix broken links, how to fix broken links in wordpress, broken link checker, fix broken links, how to fix 404 error in wordpress, how to find broken links, how to fix broken link in hindi, how to check broken links, how to find broken links in a website