![]() |
How Can You Improve Your Blogger Site? |
फोटोग्राफी, आध्यात्मिकता से लेकर व्यंजनों तक, व्यक्तिगत डायरी से लेकर शौक तक - ब्लॉगिंग में उतने ही अनुप्रयोग और किस्में हैं जितनी आप कल्पना कर सकते हैं।ब्लॉग में आमतौर पर कुछ विशेषताएं होती हैं जो इस बारे में जानना जरुरी हो जाता है इन में से कुछ विशेष बाते है जिनका ख्याल रख कर एक अच्छा ब्लॉग या ब्लॉगर साईट बनया जा सकता है । जानने के लिए नीचे पढ़े .....
How Can You Improve Your Blogger Site:
- अपने टॉपिक को जानें - आप जिस किसी भी टॉपिक के बारे में लिखना चाहते है उसके बारे में थोडा बहुत आपको अपने टॉपिक के उपर रिसर्च करे ताकि आप उसके बारे में बेहतर लिख सके।
- बेहतर शीर्षक लिखें - इसके बाद आप उसका एक अच्छा से शीर्षक "हैडलाइन" जिससे पढ़ कर लोग आकर्षित हो जाये ।
- ज्यादा लिखें - किसी भी टॉपिक पर लिखने का मतलब है ,यूज़र को समझाना ज्यादा डिटेल में लिखना और समझाना तभी आप किसी दुसरे को समझा सकते है इसलिए आपको जायदा लिखना जरुरी हो जाता है ताकि अगला कोई भी इसे पढ़े तो उसे समझ में आ जाये की आप क्या बताना चाहते है ।
- तस्वीरें शामिल करें- तस्वीरे के द्वारा किसी भी बात को समझने में या फिर समझने में काफ़ी आसानी होती है इसलिए अपने ब्लॉग में तस्वीरों का प्रयोग करना बहुत जरुरी होता है तस्वीरे ब्लॉग या वेबसाइट को और भी सुन्दर बना देती है ।
- कीवर्ड शामिल करें - आप अपने ब्लॉग में जो भी लिखा है उससे सम्बंधित कीवर्ड का इस्तेमाल करना बहुत ही जरुरी हो जाता है, उस ब्लॉग को गूगल में कीवर्ड से भी सर्च कर उस ब्लॉग तक लोग पहुच सके और पढ़ सके ।
- लिंक शामिल करें - अपने ब्लॉग में लिंक का इस्तेमाल भी जरुरी है , आपने जो ब्लॉग लिखा है अगर उसमे आपके द्वारा कोई और ब्लॉग इस ब्लॉग से मिलता - जुलता कोई बात है जो आप बताना चाहते है तो उस बात को लिखे बिना आप वहां पर उसका लिंक दे सकते है ।
- सोशल शेयरिंग बटन जोड़ें - ब्लॉग वेबसाइट में शेयरिंग बटन का होना भी बहुत जरुरी हो जाता है , अगर कोई यूजर को आपका ब्लॉग पसंद आता है तो वो इसे अपने किसी भी सोशल मीडिया पर इसको शेयर कर सके । इससे आपके साईट पे ट्राफिक बढ़ेगी लोगो को जानकारी मिलेगी ।
- ट्रेंडिंग टॉपिक पर कंटेंट लिखें - ब्लॉग ऐसा होना बहुत जरुरी है जो यूजर बार -बार ढूँढ रहे है और उस बारे में उनको जानकारी चाहिए ये सब बाते ट्रेंडिंग टॉपिक कंटेंट पे लागु होती है अगर आप ब्लॉग ट्रेंडिंग टॉपिक पे है तो यूजर अपने आप ही आपके साईट पे विजिट करेगे और साईट में इम्प्रूवमेंट आएगा।
- सर्च इंजन में इंडेक्स करे - इतना सारा कुछ करने के बाद अगर आपका पोस्ट सर्च इंजन में इंडेक्स नहीं है तो फिर किसी काम का नहीं है आपका ब्लॉग। इसलिए अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में इंडेक्स करना जरुरी हो जाता है , इससे यूजर सर्च करके आपके ब्लॉग तक पहुच सके।
- URL में अपना टारगेट कीवर्ड शामिल करें - यूआरएल में हैडलाइन और उसमे कीवर्ड का इस्तेमाल कर एक अच्छा यूआरएल बनाना जरुरी है जो ब्लॉग से मैच करता हो।
TAG:- How Can You Improve Your Blogger Site ,how to improve your blog, how to increase blog traffic fast, how to increase blog traffic for free, improving blog content ,how to increase blog page views ,how to increase the views on blog, how to increase blog followers