![]() |
Add live customer support chat box on blogger And Website |
ब्लॉगर और वेबसाइट पर लाइव ग्राहक सहायता चैट बॉक्स जोड़ें :
Add live customer support chat box on blogger And Website:
अपने ब्लॉगर के अंदर whatsup और फेसबुक messenger को कैसे जोड़ सकते है? क्या प्रोसेस है कैसे करेंगे सेट-अप आईये जानते है ?
1. Choose messaging apps2. Customize your button3. Add the code to your website
आपको गूगल में लिखना है whasthelp या फिर मेरे इस लिंक पर क्लीक करके भी आप जा सकते है [whatshelp]
यहाँ पर आपको Widget पर क्लिक करना है ये एक फ्री अकाउंट है तो यहाँ पर आपको कोई भी दो messenger आपको मिलेंगे आप इनमे से किसी को भी सेलेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते है अगर आप एक से अधिक ऐप्प का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको प्रो वर्ज़न लेना होगा! यहाँ पर मै सिर्फ फ्री वर्ज़न का इस्तेमाल कर के बता रहा हूँ।
1. Choose messaging apps : जो भी आपके फेसबुक messenger के यूआरएल है उसे यहाँ पर ऐड करेंगे और दुसरे में अपना whatsapp का कंट्री कोड और इसके बाद अपना मोबाइल नंबर ये पूरा भरने के बाद आप नीचे में जहाँ प्रो feature लिखा हुआ है उसे आप यूज़ नहीं कर सकेंगे ।
ये यहाँ पर आपको प्रीव्यू दिखा रहा है अगर आप इस के रंग को बदलना चाहते है तो यहाँ से रंग को भी बदल सकते है साथ ही इसकी पोजीशन को भी चेंज कर सकते है लेफ्ट या राईट यहाँ एक जगह पे लिखा हुआ है call to action-> वहां जो मेसेज लिखा हुआ है यूज़र डिलीट कर के अपना कोई भी मेसेज लिख सकते है।
3. Add the code to your website : यहाँ पर अपना ईमेल आईडीई देना है अपना ईमेल लिखने के बाद गेट बटन कोड पर क्लीक करना है अब यहां पर एक कोड आ गया है इसे आपको कॉपी करना है।
Copy and paste this code before the </body> tag on every page of your website
अब आपको अपने डेशबोर्ड पर जाना है वहां पर थीम पर क्लिक करना है फिर एडिट html करना है और कोड को </body> टेक्स्ट के ऊपर पेस्ट करना है और सेव थीम पर क्लिक कर के सेव करना है इसके बाद आप अपनी वेबसाइट को रेफ्रेस करेंगे तो आपको लेफ्ट या राईट साइड में फेसबुक और व्हात्सप messenger का आप्शन देखने को मिलेगा इससे आप फेसबुक और व्हात्सप पर डायरेक्ट मैसेज कर पाएंगे ,व्हात्सप में आपको स्कैन करना पड़ेगा इसके बाद आप मैसेज कर पायेंगे ये feature मोबाइल और वेबसाइट दोनों पर काम करता है इस प्रकार अपने ब्लॉग और वेबसाइट को फेसबुक और Whatsapp को कनेक्ट एक साथ कर सकते है।